दूल्हे को लगा बड़ा झटका, चलती ट्रेन में दुल्हन ने किया ये कांड, सुहागरात से पहले अरमानों में फिरा पानी

चलती ट्रेन में दुल्हन ने किया ये कांड, सुहागरात से पहले अरमानों में फिरा पानी ! chalti train mein dulhan ne kiya kand

दूल्हे को लगा बड़ा झटका, चलती ट्रेन में दुल्हन ने किया ये कांड, सुहागरात से पहले अरमानों में फिरा पानी

chalti train mein dulhan ne kiya kand

Modified Date: February 14, 2023 / 12:52 pm IST
Published Date: February 14, 2023 12:52 pm IST

नई दिल्ली। chalti train mein dulhan ne kiya kand देश के कई राज्यों में लुटेरी दुल्हन का ग्राफ बढ़ते ही जा रहा है। आए दिन लुटेरी दुल्हन कई लोगों को अपना शिकार बना रही है। बताया जा रहा है कि शादी करने के बाद दुल्हन गहने और पैसे लेकर फरार हो जाती है। जिसके बाद किसी और दूल्हे की तलाश करती है। ऐसा ही एक मामला अजमेर से सामने आया है। जहां धूमधाम से शादी करने के बाद सुहागरात के ठीक पहल दूल्हे को बड़ा झटका लगा है।

Read More: बजरंग दल कार्यकर्ता हत्याकांड: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सुपारी किलर गिरफ्तार, ऐसे हुआ मामले का खुलासा 

chalti train mein dulhan ne kiya kand दरअसल, अजमेर फारसी कॉलोनी शास्त्री नगर के रहने वाले अंकित माहेश्वरी का विवाह छह फरवरी को सहजनवा (गोरखपुर) की गुड़िया से हुआ था। शादी की रस्में चंदौली थाना क्षेत्र के मटियारा निवासी चंदा के घर सम्पन्न कराई गईं।

 ⁠

Read More: बेपनाह प्यार का एक तोहफा ऐसा भी! पत्नी की डिमांड पर इस शख्स ने भी बनवाया ताजमहल 

शादी के बाद सभी लोग चंदौली के दीनदयालनगर स्थित एक गेस्ट हाउस में रुके। उसी दिन वाराणसी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन भी किया। शाम को वाराणसी सिटी से मरुधर एक्सप्रेस की जनरल बोगी में गुड़िया को लेकर अंकित व उसके परिजन अजमेर जाने के लिए सवार हुए। इसी दौरान गुड़िया का परिचित छोटू भी उनके साथ आ गया।

Read More: सरकारी आवास पर इस हालत में मिले RES विभाग के SDO, देखकर पुलिस भी रह गई दंग

बताया जा रहा है कि दुल्हन रास्ते में अंकित व उसके परिजनों को नशीला पदार्थ मिला ड्राई फ्रूट और चाय पिलाई गई। इससे सभी अचेत हो गए। देर रात ट्रेन कानपुर पहुंची तो गुड़िया और छोटू सामान लेकर उतर गए। सुबह ट्रेन इटावा पहुंची तो अंकित ने जीआरपी में एफआईआर दर्ज कराई। बाद में केस जीआरपी कैंट को ट्रांसफर कर दिया गया।

Read More: ‘BJP के लिए डरने और छिपाने जैसी कोई बात नहीं…’, विपक्ष के आरोपों पर अमित शाह का जवाब

शातिर दुल्हन पहले भी भाग चुकी थी

पुलिस के अनुसार शातिर दुल्हन गुड़िया की यह दूसरी शादी थी। पहली शादी के बाद वह इसी तरह वर पक्ष को चकमा देकर भाग चुकी थी। छह फरवरी को कानपुर स्टेशन पर मरुधर ट्रेन से उतरने के बाद वह छोटू के साथ बस से प्रयागराज और फिर बनारस आई। कुछ दिन बनारस में रुकी।

bride ran away leaving the groom in the train

Read More: आज का राशिफल : इन राशियों की बदलेगी तक़दीर, मनचाहा प्यार मिलने का बन रहा योग, देखें 14 फरवरी के सितारें

इस बीच छोटू निकल गया जबकि मिलने आई गिरोह की सदस्य रेखा के साथ गुड़िया रविवार को गोरखपुर जाने के प्रयास में जीआरपी के हत्थे चढ़ गई। गिरोह में शामिल चंदा, उसकी सहेली पूजा, जितेंद्र और छोटू की तलाश पुलिस कर रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।