मिस वर्ल्ड प्रतिभागियों के पैर धोने में मदद करती महिलाओं के वीडियो पर बीआरएस ने आपत्ति जताई

मिस वर्ल्ड प्रतिभागियों के पैर धोने में मदद करती महिलाओं के वीडियो पर बीआरएस ने आपत्ति जताई

मिस वर्ल्ड प्रतिभागियों के पैर धोने में मदद करती महिलाओं के वीडियो पर बीआरएस ने आपत्ति जताई
Modified Date: May 15, 2025 / 06:35 pm IST
Published Date: May 15, 2025 6:35 pm IST

हैदराबाद, 15 मई (भाषा) तेलंगाना के रामप्पा मंदिर में मिस वर्ल्ड प्रतिभागियों के पैर धोने में मदद करती कुछ महिलाओं का एक वीडियो सामने आया है जिससे विवाद खड़ा हो गया और विपक्षी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने इस कृत्य की निंदा की।

राज्य के विरासत स्थलों की अपनी यात्रा के तहत प्रतिभागी बुधवार को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल का दर्जा प्राप्त ऐतिहासिक रामप्पा मंदिर गईं थीं। इस दौरान वे साड़ी पहने हुई थीं।

वीडियो में देख रहा है कि कुछ महिलाएं कतार में बैठी प्रतिभागियों के पैरों पर पानी डाल रही हैं और उनके पैर धुलवा रही हैं। एक महिला एक प्रतिभागी के पैर तौलिए से पोंछती हुई दिखी। यह वीडियो वायरल हो गया।

 ⁠

बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर वीडियो को दोबारा पोस्ट करते हुए कहा, ‘कांग्रेस के मुख्यमंत्री का आधिकारिक तौर पर दिमाग खराब हो गया है।’

पूर्व मंत्री और बीआरएस विधायक सविता इंद्र रेड्डी ने ‘एक्स’ पर डाली गयी पोस्ट में इसे तेलंगाना की बेटियों का घोर अपमान बताया, जिस भूमि ने रुद्रमादेवी, सम्मक्का और सरलक्का जैसी वीर महिलाओं को जन्म दिया।

उन्होंने सरकार पर प्रहार करते हुए कहा, “कांग्रेस सरकार ने राज्य की बेटियों की इज्जत तार-तार कर दी है। इस घटना ने न सिर्फ तेलंगाना को शर्मसार किया है, बल्कि दुनिया के सामने भारतीय महिलाओं की गरिमा को भी कलंकित किया है।”

मिस वर्ल्ड का ‘मुख्य कार्यक्रम’ 31 मई को यहां आयोजित किया जाएगा। अपने प्रवास के दौरान, 100 से अधिक प्रतिभागी राज्य भर के कई प्रमुख पर्यटन स्थलों का दौरा करेंगी।

भाषा

नोमान माधव

माधव


लेखक के बारे में