महिला दिवस कार्यक्रम में सेना विरोधी पोस्टर को लेकर बीएससीईएम और एबीवीपी सदस्यों के बीच झड़प

महिला दिवस कार्यक्रम में सेना विरोधी पोस्टर को लेकर बीएससीईएम और एबीवीपी सदस्यों के बीच झड़प

  •  
  • Publish Date - March 8, 2021 / 08:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) भगत सिंह छात्र एकता मंच (बीएससीईएम) ने सोमवार को आरोप लगाया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक कार्यक्रम के आयोजन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने उसके सदस्यों पर हमला किया। मजदूर अधिकार कार्यकर्ता नवदीप कौर इस कार्यक्रम को संबोधित करने वाली थी।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी आरोप लगाया है कि जब उसने कार्यक्रम स्थल पर ‘सेना विरोधी पोस्टरों एवं नारों’ का विरोध किया, तब दोनों पक्षों में झड़प हो गयी।

बीएससीईएम ने एक बयान में आरोप लगाया कि एबीवीपी के सदस्यों ने कार्यक्रम स्थल पर पोस्टर फाड़ दिये एवं विद्यार्थियों पर हमला किया, जबकि दिल्ली पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

पुलिस ने कहा कि उसे अबतक, दोनों में से, किसी भी पक्ष से शिकायत नहीं मिली है।

भाषा राजकुमार सुभाष

सुभाष