बीएसएफ ने भारत में अवैध तरीके से प्रवेश करने वाले चार बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा

बीएसएफ ने भारत में अवैध तरीके से प्रवेश करने वाले चार बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा

बीएसएफ ने भारत में अवैध तरीके से प्रवेश करने वाले चार बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: October 23, 2020 1:42 pm IST

कोलकाता, 23 अक्टूबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भारत में अवैध तरीके से प्रवेश करने वाले चार बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। अर्द्धसैनिक बल की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान के मुताबिक, चारों लोगों ने बुधवार को जैसे ही इच्छामति नदी को पार किया दोबारपारा अग्रिम चौकी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने सभी को पकड़ लिया। इच्छामति नदी दोनों देशों की सीमाओं को अलग करती है।

पकड़े गए लोगों में से एक ने बताया कि वह लॉकडाउन से ठीक पहले मार्च में पर्यटक वीजा पर कोलकाता आया था लेकिन भारत में अनलॉक चरण के शुरू होने के बाद अवैध तरीके से वापस अपने देश लौट गया था।

 ⁠

बयान के मुताबिक, पूर्व में यूरोप और मध्य-पूर्व देशों में काम करने का दावा करने वाले इस व्यक्ति ने कहा कि वह दोबारा अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था क्योंकि उसे दमदम हवाईअड्डे से एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में सवार होना था।

बयान में कहा गया कि बाकी तीनों में से दो भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र हैं जबकि एक व्यक्ति नौकरी की तलाश में यहां प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था। पकड़े गए चारों लोगों को गैघाटा पुलिस थाने को सौंप दिया गया है।

भाषा शफीक आशीष

आशीष


लेखक के बारे में