BSF Arrested Smugglers: BSF जवानों के हाथ लगी बड़ी सफलता, लाखों रूपए सोने के साथ आरोपियों को किया गिरफ्तार, ऐसे दे रहे थे वारदात को अंजाम
BSF Arrested Smugglers: BSF जवानों के हाथ लगी बड़ी सफलता, लाखों रूपए सोने के साथ आरोपियों को किया गिरफ्तार, ऐसे दे रहे थे वारदात को अंजाम
BSF Arrested Smugglers
कोलकाता। BSF Arrested Smugglers: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर 1.1 किलोग्राम सोने के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ के साउथ बंगाल फ्रंटियर के डीआईजी और प्रवक्ता ए.के. आर्य ने कहा कि, सीमा पर बाड़ के पार स्थित खेत से लौट रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली के एक्सल पर सोने के दो बिस्कुट टेप से चिपके हुए थे। जब्त सोने की कुल कीमत करीब 75.14 लाख रुपए बताई जा रही है।
उन्होंने बताया कि, सीमा चौकी पर तैनात 73 बटालियन बीएसएफ के जवानों को बांग्लादेश से सोने की तस्करी के प्रयास की खुफिया जानकारी मिली थी। डीआईजी ने कहा, “कंपनी कमांडर ने एक विशेष गश्ती दल भेजा और सभी जवानों को सतर्क कर दिया। एक ट्रैक्टर, जिसमें एक ट्रॉली लगी हुई थी, खेत से बाड़ के गेट को पार कर रहा था। बताया गया कि, ट्रॉली के पहिये के दाहिने एक्सेल हब पर टेप से सोना चिपका हुआ पाया गया। जिसके बाद चालक और ट्रॉली पर सवार दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
डीआईजी ने कहा कि, “ट्रैक्टर और ट्रॉली का मालिक चालक मुर्शिदाबाद के रानीनगर थाना क्षेत्र के कटलामारी गांव का निवासी है। तीनों को इंडिया-1 बीओपी ले जाया गया।” उन्होंने कहा कि, पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी ने कबूल किया कि वह शुरू से ही तस्करी की कोशिश में शामिल था। बीएसएफ जवानों को धोखा देने के लिए उसने अपने ट्रैक्टर को बाड़ के पार ले जा रहे थे। कहा कि, वह अपनी फसलों की देखभाल करना चाहता है।
BSF Arrested Smugglers: आरोपियों ने बताया कि जीरो लाइन के पास, उसने बांग्लादेशी तस्करों से सोना इकट्ठा किया और उसे ट्रॉली के नीचे छिपा दिया। इसके बाद वह बाड़ को पार करके बॉर्डर रोड पर चला गया। इस दौरान उसे रोका गया और उसकी तलाशी ली गई।” उन्होंने कहा कि, मुख्य आरोपी को उसके दो साथियों और सोने के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए बेहरामपुर में सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया है।

Facebook



