बीएसएफ-बीजीबी ने सीमा पार अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए समन्वय बैठक की

बीएसएफ-बीजीबी ने सीमा पार अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए समन्वय बैठक की

बीएसएफ-बीजीबी ने सीमा पार अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए समन्वय बैठक की
Modified Date: January 23, 2025 / 03:03 pm IST
Published Date: January 23, 2025 3:03 pm IST

मालदा, 23 जनवरी (भाषा) भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने के मुद्दे पर दोनों देशों में जारी तनाव के बीच सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) ने एक-दूसरे की चिंताओं को दूर करने, शांति बनाए रखने और सीमा पार अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए समन्वय बैठक की।

बीएसएफ ने एक बयान में बताया कि बांग्लादेश में सोनामस्जिद स्थित सीमा चौकी पर बुधवार को हुई इस बैठक की अध्यक्षता बीएसएफ मालदा सेक्टर के डीआइजी तरुण कुमार गौतम और बीजीबी राजशाही सेक्टर के कमांडर कर्नल मोहम्मद इमरान इब्ने रूफ ने की।

बयान के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच बातचीत द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने, अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अनधिकृत आवाजाही को रोकने पर केंद्रित रही।

 ⁠

इसमें कहा गया है कि दोनों पक्ष सीमा से जुड़े मुद्दों को बातचीत और आम सहमति से सुलझाने पर सहमत हुए।

बयान के अनुसार, बैठक में 18 जनवरी को मालदा जिले में सुकदेवपुर सीमा चौकी के पास दोनों देशों के किसानों के बीच हुई झड़प के मुद्दे पर भी चर्चा हुई।

बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता एनके पांडे ने कहा कि इस तरह की उच्च स्तरीय बैठकें भारत और बांग्लादेश के बीच मजबूत साझेदारी का प्रतीक हैं।

भाषा पारुल मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में