बीएसएफ महानिदेशक ने जम्मू सेक्टर में भारत-पाक सीमा पर बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया

बीएसएफ महानिदेशक ने जम्मू सेक्टर में भारत-पाक सीमा पर बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया

बीएसएफ महानिदेशक ने जम्मू सेक्टर में भारत-पाक सीमा पर बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया
Modified Date: September 1, 2025 / 12:42 am IST
Published Date: September 1, 2025 12:42 am IST

जम्मू, 31 अगस्त (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने रविवार को सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर जम्मू सीमांत क्षेत्र के अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बीएसएफ के जम्मू सीमांत मुख्यालय पहुंचने पर चौधरी का स्वागत पश्चिमी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक एसएस खंडारे और जम्मू सीमांत क्षेत्र के बीएसएफ महानिरीक्षक शशांक आनंद ने किया।

बीएसएफ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि बीएसएफ महानिदेशक ने पहुंचने के तुरंत बाद जम्मू अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांबा में बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया, नुकसान की समीक्षा की और जारी पुनर्वास प्रयासों का आकलन किया।

 ⁠

चौधरी ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मौजूदा सुरक्षा स्थिति की भी समीक्षा की।

बीएसएफ ने पोस्ट में कहा कि उन्होंने (दलजीत सिंह चौधरी ने) सेक्टर कमांडरों व बटालियन कमांडरों को महत्वपूर्ण जानकारी दी और सीमा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अभियानगत तैयारियों की आवश्यकता पर बल दिया।

भाषा जितेंद्र सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में