बीएसएफ महानिदेशक ने जम्मू सीमा से गुजरात तक लगभग 2000 किमी लंबी साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाई

बीएसएफ महानिदेशक ने जम्मू सीमा से गुजरात तक लगभग 2000 किमी लंबी साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाई

बीएसएफ महानिदेशक ने जम्मू सीमा से गुजरात तक लगभग 2000 किमी लंबी साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाई
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: August 16, 2021 12:53 am IST

जम्मू, 15 अगस्त (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक एस. एस. देशवाल ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर ‘‘फिट इंडिया’’ अभियान के तहत जम्मू से गुजरात तक की 1,993 किलोमीटर लंबी स्वतंत्रता रैली ‘साइक्लोथॉन 2021’ को हरी झंडी दिखाई।

‘फ्रीडम साइक्लोथॉन 2021’ को हरी झंडी दिखाने के लिये आयोजित समारोह में बीएसएफ के जम्मू रेंज के महानिरीक्षक एन. एस. जामवाल, सीमा सुरक्षा बल के अन्य अधिकारी और कई गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू के स्थानीय संपर्क ब्यूरो (आरओबी), आरएस पुरा के सीमावर्ती स्कूलों के छात्रों, जम्मू के बीएसएफ सेकेंडरी स्कूल और हरमन कल्चरल एंड एजुकेशन सोसाइटी, पंजाब द्वारा एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

 ⁠

भाषा जोहेब अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में