जम्मू में बीएसएफ के हेलीकॉप्टर ने बाढ़ग्रस्त गांव में फंसे 45 ग्रामीणों को बचाया
जम्मू में बीएसएफ के हेलीकॉप्टर ने बाढ़ग्रस्त गांव में फंसे 45 ग्रामीणों को बचाया
जम्मू, तीन सितंबर (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को एक साहसिक अभियान के तहत अपने हेलीकॉप्टर की मदद से अखनूर सेक्टर के बाढ़ग्रस्त गांव में फंसे 45 नागरिकों को बाहर निकाला। इन नागरिकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के दल चेनाब नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण गर्खल क्षेत्र के फथू कोटली गांव की बाढ़ग्रस्त आबादी को वहां से नहीं हटा पाये, जिसके बाद बीएसएफ ने बचाव अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी आज सुबह सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे कि बाढ़ का पानी गांव में घुस गया है और 45 लोग फंस गए हैं। उन्होंने बताया कि फंसे हुए नागरिकों से संपर्क स्थापित करने के कई प्रयास करने के बाद, नागरिक प्रशासन ने लोगों को बचाने के लिए बीएसएफ से एक हेलीकॉप्टर की मांग की।
अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ ने इस पर प्रतिक्रिया दी और उसके हेलीकॉप्टर ने लगातार बारिश के बावजूद फंसे हुए गांव से 45 नागरिकों को सफलतापूर्वक सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए तीन उड़ान भरीं।
भाषा अमित पवनेश
पवनेश

Facebook



