BSF jawans seized human hair worth Rs 30 lakh

BSF के जवानों ने जब्त किए 30 लाख रुपए के इंसानी बाल, इस काम ले लिए होती है तस्करी

BSF seized human hair of Rs 30 lakh : मेघालय में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने तस्करी कर बांग्लादेश भेजे जाने वाले 30 लाख रुपये मूल्य के

Edited By :   Modified Date:  January 8, 2023 / 10:19 AM IST, Published Date : January 8, 2023/10:19 am IST

शिलांग : BSF seized human hair of Rs 30 lakh : मेघालय में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने तस्करी कर बांग्लादेश भेजे जाने वाले 30 लाख रुपये मूल्य के 300 किलो इंसानी बाल जब्त किए हैं। BSF के एक प्रवक्ता ने कहा कि दक्षिणी- पश्चिमी खासी हिल्स जिले के साथ नदी मार्ग के माध्यम से बांग्लादेश में तस्करी करने से पहले इंसानी बाल को शिलॉन्ग से सीमावर्ती जमादोर गांव में ले जाने के बाद जब्त किया गया था।

यह भी पढ़ें : सीएम भूपेश बघेल ने नए साल पर दी बड़ी सौगात, श्रमिक सियान सहायता योजना की राशि हुई डबल, अब ला​भार्थियों को मिलेंगे इतने रुपए

इस काम के लिए होता है इंसानी बल का उपयोग

BSF seized human hair of Rs 30 lakh : प्रवक्ता ने कहा, “बांग्लादेश चीन और ताइवान को आपूर्ति के लिए मानव बालों की तस्करी के लिए एक नए ट्रांजिट कॉरिडोर के रूप में उभरा है. पहले म्यांमार को मानव बालों के अवैध व्यापार के लिए एक ट्रांजिट कॉरिडोर के रूप में इस्तेमाल किया जाता था।” विग बनाने में मानव बाल का उपयोग किया जाता है, क्योंकि इसकी अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारी मांग है। मेघालय से लगी 443 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा की रखवाली करने वाले BSF ने 2022 में बांग्लादेश में तस्करी करते हुए 225 किलोग्राम मानव बाल जब्त किए थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें