बंगाल के नादिया जिल में बीएसएफ ने चार बांग्लादेशियों को पकड़ा

बंगाल के नादिया जिल में बीएसएफ ने चार बांग्लादेशियों को पकड़ा

बंगाल के नादिया जिल में बीएसएफ ने चार बांग्लादेशियों को पकड़ा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: August 16, 2021 9:38 pm IST

कोलकाता, 16 अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में बिना वैध दस्तावेज के देश में घुस जाने पर चार बांग्लादेशियों को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पकड़ लिया।

बीएसएफ ने बताया कि उसके जवानों ने 15 अगस्त की सुबह को इन चारों को पकड़ा जिनमें एक दम्पति एवं दो अन्य पिता-पुत्री हैं।

बल के प्रवक्ता के अनुसार कमल विश्वास (40) ने पकड़े जाने के बाद बताया कि अपनी बेटी लीतू (18) की मिरगी की बीमारी के इलाज के लिए वे दोनों भारत आ गए।

 ⁠

विश्वास ने सुरक्षाकर्मियों को यह भी बताया कि उन्हें अवैध रास्ता इसलिए अपनाना पड़ा क्योंकि कोविड-19 महामारी के बीच उनका वीजा नवीनीकृत नहीं हुआ। उसने बताया कि एक बांग्लादेशी दलाल ने उसे सीमा पार कराने के लिए 11000टका (बांग्लादेशी मुद्रा) लिये।

प्रवक्ता के अनुसार दोनों को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए हंसखाली थाने ले जाया गया। उनके मुताबिक अन्य दो –गणेश राय (25) और उसकी पत्नी अंजलि राय (19) को सद्भावना के तौर पर बार्डर्स गार्ड्स बांग्लादेश के हवाले कर दिया गया क्योंकि महिला गर्भवती थी। प्रवक्ता के अनुसार इस दंपत्ति ने सीमा पार कराने के लिए एक दलाल को 26500 रूपये दिये थे।

भाषा राजकुमार उमा

उमा


लेखक के बारे में