बीएसएफ ने पेट्रापोल में एक व्यक्ति से 49 लाख रुपये मूल्य का सोना बरामद किया

बीएसएफ ने पेट्रापोल में एक व्यक्ति से 49 लाख रुपये मूल्य का सोना बरामद किया

  •  
  • Publish Date - March 6, 2025 / 07:47 PM IST,
    Updated On - March 6, 2025 / 07:47 PM IST

कोलकाता, छह मार्च (भाषा) भारत-बांग्लादेश सीमा के पास पेट्रापोल में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक व्यक्ति से 49 लाख रुपये से अधिक मूल्य का सोना बरामद किया। अर्धसैनिक बल ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया कि ‘साउथ बंगाल फ्रंटियर’ की 145वीं बटालियन के जवानों ने खुद को दुबई का फैशन डिजाइनर बताने वाले व्यक्ति को पकड़ा। इसमें कहा गया कि उसने चूरे के रूप से 564 ग्राम सोना पॉलीथिन में लपेटकर अपनी गुदा में छिपाया हुआ था।

जब्त किए गए सोने के चूरे की बाजार में अनुमानित कीमत 49,13,624 रुपये है।

बांग्लादेश से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे व्यक्ति ने खुद को मूल रूप से मुंबई का निवासी बताया।

बयान में कहा गया, ‘‘जल्दी पैसे कमाने के लालच में उसने दुबई से बांग्लादेश के रास्ते भारत में सोने की तस्करी की साजिश रची। हालांकि, बीएसएफ जवानों की सतर्कता के कारण उसकी साजिश नाकाम हो गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।’’

जब्त किए गए सोने के चूरे और आरोपी को संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया है।

सोने की तस्करी के दो ऐसे ही मामले 20 और 21 फरवरी को सामने आए थे। इनमें भी सोने को छिपाने का यही तरीका अपनाया गया था। इन तीनों घटनाओं में कुल 2.54 किलोग्राम सोना जब्त किया गया, जिसकी कीमत करीब 2.23 करोड़ रुपये है।

भाषा खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल