बीएसएफ ने अमृतसर में ड्रोन से गिराई गई हेरोइन बरामद की

बीएसएफ ने अमृतसर में ड्रोन से गिराई गई हेरोइन बरामद की

बीएसएफ ने अमृतसर में ड्रोन से गिराई गई हेरोइन बरामद की
Modified Date: May 8, 2023 / 10:03 pm IST
Published Date: May 8, 2023 10:03 pm IST

अमृतसर, आठ मई (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सीमा पार से संचालित एक ड्रोन द्वारा अमृतसर के एक गांव में कथित रूप से गिराई गई करीब 1.5 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बल के एक अधिकारी ने एक बयान में कहा कि सीमावर्ती गांव दाओके में तैनात बीएसएफ के जवानों ने रविवार रात करीब 10 बजे पास के खेतों में कुछ गिराए जाने की आवाज सुनी।

उन्होंने बताया कि बीएसएफ जवानों ने तत्काल पूरे इलाके को घेर लिया और सभी संबंधित एजेंसियों को इसकी जानकारी दी गई। इलाके की तलाशी के दौरान एक बैग बरामद किया गया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि बैग खोलने पर चार पैकेट मिले जिनमें 1.590 किलोग्राम हेरोइन थी।

भाषा अविनाश माधव

माधव


लेखक के बारे में