मतदान केंद्र पर ड्यूटी कर रहे बीएसएफ के अवर निरीक्षक की दिल का दौरा पड़ने से मौत

मतदान केंद्र पर ड्यूटी कर रहे बीएसएफ के अवर निरीक्षक की दिल का दौरा पड़ने से मौत

मतदान केंद्र पर ड्यूटी कर रहे बीएसएफ के अवर निरीक्षक की दिल का दौरा पड़ने से मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: November 3, 2020 9:03 am IST

हाजीपुर, तीन नवंबर (भाषा) वैशाली जिले में लालगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 191 पर सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के अवर निरीक्षक के आर भाई (55) की दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार को मौत हो गई।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मृतक अवर निरीक्षक गुजरात राज्य के वडोदरा शहर के रहने वाले थे।

सूत्रों ने बताया कि मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के समय उक्त अधिकारी को सीने में अचानक तेज दर्द शुरू हो गया जिसकी सूचना उन्होंने अपने बीएसएफ के केंद्र भगवानपुर में दी।

 ⁠

बीएसएफ केंद्र के जवान उन्हें हाजीपुर सदर अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय पुलिस ने इस घटना के संबंध में बीएसएफ के जवानों का बयान दर्ज किया है और अधिकारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं. अनवर वैभव

वैभव


लेखक के बारे में