Publish Date - February 13, 2025 / 08:41 PM IST,
Updated On - February 13, 2025 / 08:41 PM IST
Dalai Lama Z+ Security | Source : File Photo
HIGHLIGHTS
केंद्र ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को संभावित सुरक्षा खतरों के मद्देनजर ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है।
देश के सभी हिस्सों में दलाई लामा को सीआरपीएफ कमांडो की ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
दलाई लामा की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के लगभग 30 कमांडो की एक टीम अलग-अलग पालियों में काम करेगी।
नई दिल्ली। Dalai Lama Z+ Security : केंद्र ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को संभावित सुरक्षा खतरों के मद्देनजर ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की वीआईपी सुरक्षा शाखा को 89 वर्षीय आध्यात्मिक नेता की सुरक्षा का जिम्मा संभालने का निर्देश दिया है। सूत्रों ने बताया कि देश के सभी हिस्सों में दलाई लामा को सीआरपीएफ कमांडो की ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
दलाई लामा को हिमाचल प्रदेश पुलिस सुरक्षा मुहैया करा रही थी और जब वह दिल्ली या किसी अन्य स्थान पर जाते थे तो स्थानीय पुलिस द्वारा उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की जाती थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय खुफिया एजेंसियों द्वारा समीक्षा के बाद सरकार ने अब उन्हें यह सुरक्षा घेरा प्रदान किया है।
उन्होंने बताया कि दलाई लामा की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के लगभग 30 कमांडो की एक टीम अलग-अलग पालियों में काम करेगी। सूत्रों ने बताया कि इसी तरह के एक कदम के तहत, गृह मंत्रालय ने मणिपुर में भाजपा नेता संबित पात्रा को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। पुरी से सांसद पात्रा राज्य में पार्टी मामलों के प्रभारी हैं, जहां पिछले कई महीने से जातीय हिंसा का दौर जारी है।
1. दलाई लामा को किस कारण से 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा दी गई है?
दलाई लामा को संभावित सुरक्षा खतरों के मद्देनजर 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
2. 'जेड' श्रेणी सुरक्षा में क्या विशेषताएँ होती हैं?
'जेड' श्रेणी सुरक्षा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडो शामिल होते हैं, जो 24/7 सुरक्षा प्रदान करते हैं। इस सुरक्षा घेर में करीब 30 कमांडो काम करेंगे, जो अलग-अलग पालियों में उनकी सुरक्षा करेंगे।
3. दलाई लामा को अब तक कौन सी सुरक्षा मिल रही थी?
पहले, दलाई लामा को हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा सुरक्षा प्रदान की जा रही थी, और जब वे दिल्ली या अन्य स्थानों पर जाते थे तो स्थानीय पुलिस उनकी सुरक्षा करती थी।
4. दलाई लामा की सुरक्षा को लेकर कौन सी एजेंसियाँ शामिल हैं?
दलाई लामा की सुरक्षा की समीक्षा केंद्रीय खुफिया एजेंसियों द्वारा की गई थी, जिसके बाद गृह मंत्रालय ने उन्हें 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की।
5. दलाई लामा की सुरक्षा के बारे में सरकार ने क्या कदम उठाए हैं?
सरकार ने दलाई लामा की सुरक्षा को लेकर सीआरपीएफ के लगभग 30 कमांडो की टीम नियुक्त की है, जो उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग पालियों में काम करेगी।