Budget 2022: कक्षा 1 से 12वीं तक क्षेत्रीय भाषा में होगी पढ़ाई, सभी कक्षाओं में लगेंगे टीवी, छात्रों के लिए ई-विद्या चैनल.. गांवों में इंटरनेट सेवा

Budget 2022: कक्षा 1 से 12वीं तक क्षेत्रीय भाषा में होगी पढ़ाई, सभी कक्षाओं में लगेंगे टीवी, छात्रों के लिए ई-विद्या चैनल.. गांवों में इंटरनेट सेवा

Budget 2022: कक्षा 1 से 12वीं तक क्षेत्रीय भाषा में होगी पढ़ाई, सभी कक्षाओं में लगेंगे टीवी, छात्रों के लिए ई-विद्या चैनल.. गांवों में इंटरनेट सेवा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: February 1, 2022 12:06 pm IST

दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण साल 2022-23 का बजट पेश कर रही हैं। बजट में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा प्रावधान किया गया है। वित्त मंत्री के मुताबिक अब स्कूलों में सभी क्लासेस में टीवी लगाई जाएगी। शिक्षा बढ़ाने के लिए DTH सुविधा शुरू होगा।

पढ़ें- Budget 2022: 7 इंजन पर चलेगी देश की इकोनॉमी, MSP के लिए 2 लाख 7 हजार करोड़ का प्रावधान

कक्षा 1 से 12 वीं तक क्षेत्रीय भाषा में पढ़ाई की जाएगी। छात्रों के लिए ई-विद्या चैनल लाए जाएंगे। गांवों में इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
2022 में 5 जी सर्विस शुरू करेंगे।

 ⁠

पढ़ें- बजट पेश होने से पहले शेयर बाजार में आई रौनक, सेंसेक्स 58,700 और निफ्टी 17,500 अंक के पार

टेलीकॉम सेक्टर में नौकरी के लिए नए अवसर तलाशे जाएंगे। रक्षा में रिसर्च के लिए 25 % बजट।  ई-वाहनों के लिए बैटरी अदला-बदली नीति लाएंगे।

पढ़ें- भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक, कर्मचारियों के लिए अहम फैसले लिए जाएंगे, भूमिहीन किसान न्याय योजना को मिलेगी मंजूरी

 

 

 

 


लेखक के बारे में