संसद के बजट सत्र का आगाज, वित्त मंत्री ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे

संसद के बजट सत्र का आगाज, वित्त मंत्री ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे

संसद के बजट सत्र का आगाज, वित्त मंत्री ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: January 29, 2018 3:38 am IST

नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है, सदन में राष्ट्रपति का अभिभाषण हुआ. अभिभाषण में राष्ट्रपति ने सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया जिसके बाद वित्तमंत्री ने इकॉनोमिक सर्वे पेश किया. 

     

 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने अभिभाषण में कहा कि- सरकार ने श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी में 40 प्रतिशत से अधिक वृद्धि की

        

 

राष्ट्रपति ने कहा कि हमारा देश सबसे युवा राष्ट्र है, सरकार ने एक नए भारत की शुरुआत की है, देश में कौशल भारत और प्रधानमंत्री मुद्रा जैसे योजनाओं को देश के युवाओं को अपने सपनों का एहसास करने और स्वयं को नियोजित करने में मदद करने के लिए शुरू किया: राष्ट्रपति कोविंद  

 

       

 

 

हर किसी को विकास के करीब लाने के लिए, ‘प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना’ के तहत काम तेजी से किया जा रहा है। 2014 में केवल 56% गांवों को सड़कों से जोड़ा गया था, आज 82% से अधिक गांवों में दूरदराज के क्षेत्रों में बहुमत वाले सड़क संपर्क है: रामनाथ कोविंद

       

 

मुझे उम्मीद है कि ट्रिपल तालाक विधेयक शीघ्र ही पारित हो जाएगा ताकि मुस्लिम महिलाएं बिना किसी भय के गरिमा का जीवन जी सके: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

 

 

 

        

 

 

पूरे देश में 2.70 लाख आम सेवा केंद्र स्थापित किए गए हैं। ये केंद्र दूर दूरदराज के क्षेत्रों में भी विभिन्न सेवाओं के लिए कम दरों पर डिजिटल सेवा प्रदान करते हैं: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद   

    

 

 

ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के साथ गांवों को जोड़ने के लिए कार्य शुरू हो गया है अभी तक 2.5 लाख पंचायतों को पहले ही जोड़ा जा चुका है: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

 

       

 

मैं  सैनिकों की सराहना करता हूं और मेरी उन लोगों के प्रति संवेदना है जिन्होंने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में अपनी जान गंवा दी। जम्मू-कश्मीर पुलिस, रक्षा एवं अर्धसैनिक बल जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से लड़ने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 

      

 

 

आपको बतादें संसद का बजट सत्र आज से शुरू हुआ है राष्ट्रपति दोनों सदन की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. बजट सत्र का पहला चरण 9 फरवरी को पूरा हो जाएगा. दूसरा चरण 5 मार्च से छह अप्रैल के बीच होगा. इस बार के बजट में मजबूत रानीतिक संदेश हो सकता है, क्योंकि 2019 में लोकसभा चुनाव होने वाला है. इस बजट में किसानों और गरीबों पर मुख्य रूप से ध्यान दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- गुजरात में मिला डायनासोर का अंडा !

     

 

   

बजट सत्र की पूर्व संध्या पर हुए सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘सरकार बजट सत्र के दौरान एक बार में तीन तलाक संबंधी विधेयक को पारित कराना सुनिश्चित करने के लिए हर प्रयास करेगी.’ उन्होंने कहा कि हम आम सहमति बनाने के लिए विभिन्न दलों से बातचीत करेंगे. 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में