राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार से

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार से

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार से
Modified Date: January 30, 2025 / 07:29 pm IST
Published Date: January 30, 2025 7:29 pm IST

जयपुर, 30 जनवरी (भाषा) राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत शुक्रवार को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के अभिभाषण से होगी।

राजभवन के प्रवक्ता के अनुसार, राज्यपाल बागडे शुक्रवार को सुबह 11 बजे सोलहवीं राजस्थान विधानसभा के सत्र में अभिभाषण देंगे।

सत्र से पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के विधायक दलों की अलग अलग बैठक बृहस्पतिवार को यहां हुई जिसमें सदन में उठाए जाने वाले मुद्दों आदि पर चर्चा हुई। भाजपा विधायकों की बैठक मुख्यमंत्री निवास पर हुई।

 ⁠

तय कार्यक्रम के अनुसार, 16वीं विधानसभा का तीसरा सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर तीन, पांच और छह फरवरी को चर्चा होगी। सरकार की ओर से इसका जवाब सात फरवरी को दिया जाएगा।

वहीं, आठ से 18 फरवरी तक सदन में अवकाश रहेगा और 19 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा।

भाषा पृथ्वी नोमान

नोमान


लेखक के बारे में