राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: February 9, 2021 1:54 pm IST

जयपुर, नौ फरवरी (भाषा) राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है, जिसमें पहले दिन राज्यपाल कलराज मिश्र का अभिभाषण होगा।

विधानसभा सूत्रों ने बताया कि 15वीं विधानसभा का छठा सत्र 10 फरवरी से शुरू होगा। राज्यपाल मिश्र बुधवार 11 बजे अभिभाषण देंगे। इसके साथ ही वह सदन में संविधान की प्रस्तावना एवं मूल कर्तव्यों का वाचन करेंगे।

राजस्थान विधानसभा के इतिहास में यह पहली बार होगा जब राज्यपाल सदन में संविधान की प्रस्तावना व मूल कर्तव्यों का भी वाचन करेंगे।

 ⁠

भाषा पृथ्वी कुंज शफीक


लेखक के बारे में