तेलंगाना विधानसभा का बजट सत्र आठ फरवरी से

तेलंगाना विधानसभा का बजट सत्र आठ फरवरी से

तेलंगाना विधानसभा का बजट सत्र आठ फरवरी से
Modified Date: February 5, 2024 / 12:05 am IST
Published Date: February 5, 2024 12:05 am IST

हैदराबाद, चार फरवरी (भाषा) तेलंगाना मंत्रिमंडल ने विधानसभा का बजट सत्र आठ फरवरी से आयोजित करने और सत्र के दौरान सत्तारूढ़ कांग्रेस की दो और चुनावी ‘गारंटियों’ की घोषणा करने का रविवार को फैसला किया।

राज्य के सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री डी. श्रीधर बाबू ने कैबिनेट बैठक के बाद रविवार रात पत्रकारों को बताया कि विधानसभा सत्र आठ फरवरी को राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन के अभिभाषण के साथ शुरू होगा।

राज्य के सूचना और जनसंपर्क मंत्री पी. श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना आंदोलन की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न निर्णयों में, कैबिनेट ने राज्य के आधिकारिक प्रतीक को इस तरह से बदलने का फैसला किया कि यह ‘राजशाही के किसी भी निशान के बिना लोगों को प्रतिबिंबित करे’।

 ⁠

मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कवि एंडी श्री द्वारा लिखित लोकप्रिय गीत ‘जया जया हे तेलंगाना’ को राज्य के आधिकारिक गीत के रूप में अपनाने का निर्णय लिया गया।

कैबिनेट ने वाहन पंजीकरण नंबर प्लेट पर राज्य के नाम को दर्शाने वाले वर्तमान ‘टीएस’ के बजाय ‘टीजी’ को अपनाने का भी निर्णय लिया।

श्रीधर बाबू ने कहा कि दो और ‘गारंटियों’ के कार्यान्वयन की घोषणा विधानसभा सत्र के दौरान सदन में मुख्यमंत्री द्वारा की जाएगी।

कैबिनेट ने राज्य में ‘जाति जनगणना’ कराने के सरकार के फैसले को मंजूरी दे दी, जिसकी पहले घोषणा की गई थी।

भाषा सुरेश रवि कांत


लेखक के बारे में