#SarkaronIBC24: विकसित भारत निर्माण का बजट! क्या मोदी सरकार की वापसी का शंखनाद हैं? देखें

Budget 2024: वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट की परंपरा को जारी रखते हुए किसी तरह की बड़ी घोषणाएं करने से परहेज किया..लेकिन 4 सेक्टर्स.. गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता पर खास फोकस किया...

#SarkaronIBC24: विकसित भारत निर्माण का बजट! क्या मोदी सरकार की वापसी का शंखनाद हैं? देखें
Modified Date: February 2, 2024 / 12:00 am IST
Published Date: February 2, 2024 12:00 am IST

#SarkaronIBC24: नईदिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश हुआ…वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चुनावी साल में अंतरिम बजट को गरीब, युवा, महिला और किसानों का बताया..इस बार भी देश के टैक्स पेयर को कोई राहत नहीं मिली है, टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं हुआ है..लिहाजा बीजेपी कह रही है कि ये अमृत काल में विकसित भारत निर्माण का बजट है…फिर से मोदी सरकार की वापसी का शंखनाद है..

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 2.0 का आखिरी बजट पेश किया..सीतारमण के कार्यकाल का ये छठा बजट रहा..अप्रैल-मई में प्रस्तावित आम चुनाव को देखते हुए इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया.. यानी साफ है कि सरकार के ऊपर कल्याणकारी योजनाओं के लिए पैसा एकत्र करने का दबाव बना हुआ है..

वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट की परंपरा को जारी रखते हुए किसी तरह की बड़ी घोषणाएं करने से परहेज किया..लेकिन 4 सेक्टर्स.. गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता पर खास फोकस किया…

 ⁠

read more: Gyanvapi case: मुस्लिम पक्ष ने व्यास जी के तहखाना में पूजा की अनुमति के फैसले को चुनौती दी 

वित्त मंत्री के 58 मिनट के बजट भाषण को ध्यान से सुने..तो मिशन 24 की तैयारी की झलक साफ नजर आती है..सरकार ने हर वर्ग के वोटर को साधने कदम उठाया है..वित्त मंत्री ने जोर देकर कहा कि हमारी सरकार PM जनधन योजना के तहत आदिवासी समाज तक पहुंच रही है. गरीबी हटाने के लिए सतत काम कर रही है। किसानों को सशक्त बनाने पर जोर दिया है..

इसके अलावा वित्त मंत्री ने मध्यम वर्ग के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 2 करोड़ से ज्यादा घर बनाने का ऐलान किया.. वहीं आयुष्मान भारत का दायरा बढ़ाते हुए इसमें आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया गया..बजट में लखपति दीदी योजना के तहत 3 करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य रखा गया है..वहीं इंफ्रास्ट्रक्चर बजट को 11.1 फीसदी से बढ़ाकर 11.11 लाख करोड़ किया गया…वित्त मंत्री ने कहा कि चुनां के बाद पेश किए जाने वाले पूर्ण बजट में विस्तार से विकसित भारत का रोडमैप पेश किया जाएगा..

read more: हरियाणा के फरीदाबाद में सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला दो फरवरी से, राष्ट्रपति करेंगी उद्घाटन

माना जा रहा है कि अंतरिम बजट..लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए घोषणा पत्र की तरह काम करेगा.. बीजेपी ने 400 पार के नारे को ध्यान में रखते हुए इस बार अपने फ्लैगशिप और प्रमुख स्कीम्स में बजट की राशि बढ़ाई है…

यानी चुनाव से पहले अंतरिम बजट में वित्त मंत्री महिला, किसान, युवा और गरीबों पर फोकस करते हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी की रणनीति तय कर दी है..हालांकि24 में हैट्रिक लगाने के लिए कमर कस चुकी मोदी सरकार ने अंतरिम बजट की मजबूरी को ध्यान में रखते हुए बड़े ऐलानों से दूरी बनाकर रखी…

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com