बेटे के जन्मदिन पर सूरत की सड़क पर पटाखे फोड़ने वाला बिल्डर गिरफ्तार

बेटे के जन्मदिन पर सूरत की सड़क पर पटाखे फोड़ने वाला बिल्डर गिरफ्तार

बेटे के जन्मदिन पर सूरत की सड़क पर पटाखे फोड़ने वाला बिल्डर गिरफ्तार
Modified Date: December 24, 2025 / 05:27 pm IST
Published Date: December 24, 2025 5:27 pm IST

सूरत, 24 दिसंबर (भाषा) गुजरात के सूरत शहर में अपने बेटे के जन्मदिन के जश्न में पटाखे फोड़ने के लिए एक व्यस्त सार्वजनिक सड़क पर यातायात अवरुद्ध करने के आरोप में 58 वर्षीय ‘रियल एस्टेट डेवलपर’ को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना 21 दिसंबर को डुमास इलाके में लंगर सर्कल के पास हुई।

दरअसल बिल्डर दीपक इजरदार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह सड़क पर पटाखे फोड़ते हुए दिखाई दे रहे थे।

 ⁠

इस वीडियो में, सुल्तानबाद इलाके के निवासी इजरदार को अपने बेटे ध्येय इजरदार के जन्मदिन के उपलक्ष्य में दोनों हाथों में दो पटाखे लिए और उन्हें जलाने के लिए यातायात रोकते हुए देखा गया।

व्यस्त सड़क पर बिल्डर की इस हरकत का पता चलने पर, डुमास पुलिस ने इजरदार को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि उसे बाद में जमानत मिल गई।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘ यह पाया गया कि इजरदार ने अपने बेटे के जन्मदिन के अवसर पर अपने आवास के पास डाकघर के सामने सड़क पर पटाखे फोड़े और आतिशबाजी की, जिससे जनता को असुविधा हुई और पुलिस आयुक्त की अधिसूचना का उल्लंघन हुआ।’’

पुलिस ने बताया कि इजरदार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो लोक सेवकों द्वारा विधिवत जारी किए गए आदेश की अवज्ञा से संबंधित है।

भाषा शोभना माधव

माधव


लेखक के बारे में