दिल्ली के बवाना में इमारत ढही, कोई हताहत नहीं
दिल्ली के बवाना में इमारत ढही, कोई हताहत नहीं
नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) बाहरी उत्तरी दिल्ली के बवाना इलाके में बृहस्पतिवार को एक पुरानी इमारत ढह गई जिसके बाद प्राधिकारियों ने दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि बवाना के सेक्टर 4 में इमारत के ढह जाने के बारे में अपराह्न दो बजकर 41 मिनट पर सूचना मिली और इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह एक पुरानी इमारत है और हमने दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी हैं। यह पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है, कि कहीं मलबे में कोई फंसा तो नहीं है।’’
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश

Facebook



