बुलेट ट्रेन परियोजना: गुजरात में सिर्फ पांच प्रतिशत भूमि अधिग्रहण बाकी

बुलेट ट्रेन परियोजना: गुजरात में सिर्फ पांच प्रतिशत भूमि अधिग्रहण बाकी

बुलेट ट्रेन परियोजना: गुजरात में सिर्फ पांच प्रतिशत भूमि अधिग्रहण बाकी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: March 22, 2021 11:40 am IST

गांधीनगर, 22 मार्च (भाषा) बुलेट ट्रेन परियोजना के रूप में चर्चित ‘मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल’ के लिए गुजरात में सिर्फ पांच प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण बाकी है। गुजरात के राजस्व मंत्री कौशिक पटेल ने सोमवार को राज्य विधानसभा को यह जानकारी दी।

परियोजना से जुड़े सवालों का सदन में जवाब देते हुए पटेल ने कहा कि इसके लिए आठ जिलों में 73.64 लाख वर्ग मीटर भूमि का अधिग्रहण किये जाने की जरूरत थी, जिसमें 69.99 लाख वर्ग मीटर भूमि का अधिग्रहण हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस तरह अब, 3.65 लाख वर्ग मीटर भूमि या कुल जरूरत का करीब पांच प्रतिशत हिस्सा का अधिग्रहण ही बचा है।

उन्होंने कहा कि वलसाड और खेड़ा जिलों में भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो गया है, जबकि नवसारी, अहमदाबाद, आणंद, भरूच, सूरत और वड़ोदरा में यह कार्य प्रगति पर है।

 ⁠

मंत्री ने विधानसभा को बताया कि सरकार को परियोजना के भूमि अधिग्रहण पर आपत्ति जताने के लिए किसानों से अब तक 1908 अर्जी मिली है।

भाषा

सुभाष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में