कोल इंडिया में निकली है बंपर भर्ती, बिना परीक्षा दिए ही मिलेगा जॉब, 50 हजार से भी ज्यादा मिलेगी सैलरी, जल्द करें अप्लाई
Bumper recruitment has come out in Coal India, job will be available without giving exam, salary will be more than 50 thousand, apply soon
SPPU has announced government recruitment for faculty posts
Bumper recruitment has come out in Coal India: नई दिल्ली: नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए खुशखबरी। कोल इंडिया लिमिटेड ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है। जिसमे कोल इंडिया ने उम्मीदवारों को मेडिकल स्पेशलिस्ट और मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया है। जिसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – coalindia.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। वही इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पंजीकरण प्रक्रिया 29 सितंबर, 2022 से शुरू होने वाली है। जबकि आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 29 अक्तूबर, 2022 है। बात दें कि सीआईएल में भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 108 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
इन पदों पर निकली भर्ती
सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट (ई4)/मेडिकल स्पेशलिस्ट (ई3) : 39 पद
सीनियर मेडिकल ऑफिसर (ई3) : 68 पद
सीनियर मेडिकल ऑफिसर (डेंटल) (ई-3) : 01 पद
यह भी पढ़े: Raipur : Dussehra Utsav के आयोजन पर विवाद | मैदान को बांटकर 2 समिति को दी गई अनुमति
इस प्रक्रिया से उम्मीदवारों का होगा चयन
बता दें कि उम्मीदवारों का चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा, जैसा कि वेबसाइट के अनुसार सीआईएल / सहायक स्तर पर चिकित्सा अधिकारियों की विकेन्द्रीकृत भर्ती के लिए नीति में निर्धारित किया गया है।
जानें किस पोस्ट पर मिलेगी कितनी सैलरी
E-4: 70,000 रुपये से 2,00,000 रुपये प्रति माह तक
E-3: 60,000 रुपये से 1,80,000 रुपये प्रति माह तक
सीनियर मेडिकल ऑफिसर (E3): 60,000 रुपये से 1,80,000 रुपये प्रति माह तक
सीनियर मेडिकल ऑफिसर (डेंटल) (E-3): 60,000 रुपये से 1,80,000 रुपये प्रति माह तक

Facebook



