चंपावत में बस दुर्घटना टली, आईटीबीपी के जवान सुरक्षित |

चंपावत में बस दुर्घटना टली, आईटीबीपी के जवान सुरक्षित

चंपावत में बस दुर्घटना टली, आईटीबीपी के जवान सुरक्षित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : September 8, 2022/7:19 pm IST

चंपावत (उत्तराखंड), आठ सितंबर (भाषा) उत्तराखंड के चंपावत जिले में टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को एक बड़ी दुर्घटना तब टल गयी जब भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों को ले जा रही एक बस खाई में गिरने के बावजूद उसमें सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए।

चल्थी के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर 15 मीटर नीचे खाई में गिर गई, जिसमें सवार सभी जवानों को बाद में दूसरे वाहन से गंतव्य तक भेजा गया। दुर्घटना के समय बस में 10 जवान सवार थे।

चंपावत के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने बताया कि जवान बनबसा आईटीबीपी कैंप से पिथौरागढ़ आईटीबीपी कैंप जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि गनीमत रही कि दुर्घटना के वक्त जवानो से भरी यह बस पहाड़ी के ढलान पर उगे पेड़ों में फंसने के कारण रुक गई और ज्यादा नीचे नहीं लुढ़की।

पुलिसकर्मियों और स्थानीय निवासियों की मदद से सभी जवानों को दुर्घटनाग्रस्त बस से निकाल कर चल्थी में प्राथमिक उपचार दिया गया और उसके बाद दूसरे वाहन से पिथौरागढ़ रवाना किया गया।

भाषा सं दीप्ति दीप्ति धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)