Bus accident in Dausa
Bus accident in Dausa: राजस्थान। राजस्थान के दौसा में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां रेलवे पुलिया पर बस अनियंत्रित होकर नीचे रलवे ट्रैक पर गिर गई जिससे चार लोगों की मैत हो गई। वहीं, 29 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद दिल्ली-जयपुर रेल रूट पर करीब ढाई घंटे तक ट्रेनों का आवागमन बंद रहा। यह दुर्घटना रात करीब दो बजे दौसा के कलेक्ट्रेट के पास से गुजर रहे रेलवे ओवरब्रिज पर हुआ। हादसे में गंभीर घायल 7 यात्रियों को जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की देर रात करीब सवा 2 बजे नेशनल हाईवे-21 पर भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां हरिद्वार से जयपुर की तरफ जा रही एक बस अनियंत्रित होकर लोहे की रेलिंग तोड़ते हुए पुल से नीचे गिर गई। बस सीधे जयपुर दिल्ली रेल मार्ग के ट्रैक पर जा गिरी। मौके पर पुलिस और एंबुलेंस गाड़ियां पहुंच गईं।