मालदा (पश्चिम बंगाल), 14 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में सोमवार को एक निजी बस के सड़क किनारे पेड़ से टकरा जाने से महिलाओं और बच्चों समेत 28 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा हबीबपुर थाना क्षेत्र के बुलबुलचंडी के पास मालदा-नालागोला राज्य राजमार्ग पर दोपहर में हुआ। उन्होंने बताया कि नालागोला जाने वाली बस इंग्लिश बाजार से आ रही थी।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इस हादसे में कोई भी यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।
भाषा रवि कांत दिलीप
दिलीप