बस ने वाहन को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, दो गंभीर रुप से घायल…

दिल्ली के ओखला में बस ने तीन वाहनों को टक्कर मारी, एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

बस ने वाहन को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, दो गंभीर रुप से घायल…

Insurance company will give compensation of 23.4 lakhs

Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: October 15, 2022 7:12 am IST

नयी दिल्ली । दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ओखला इलाके में ग्रामीण परिवहन वाहन (आरटीवी) की बस ने एक रिक्शा, ऑटोरिक्शा और मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 40 वर्षीय रिक्शा चालक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को शुक्रवार रात करीब आठ बजे कालकाजी डिपो के पास सी-लाल चौक पर हादसे की सूचना मिली।

यह भी पढ़े :  मल्टीलेवल पार्किंग से गिरकर युवक की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस को एक रिक्शा, मोटरसाइकिल और बस मिली। उन्होंने कहा कि फोन करने वाले इंद्रजीत ने मौके पर पुलिस टीम से मिलकर बताया कि बस चालक ने संतुलन खो दिया और एक रिक्शा, ऑटो-रिक्शा और फिर एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

 ⁠

यह भी पढ़े :  “शहीदों के लिए केवल गीत गाने से काम नहीं चलेगा” ये क्या बोल गए अमिताभ बच्चन… 

अधिकारी ने बताया कि हादसे में रिक्शा चालक इस्माइल की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि नवीन शाहदरा निवासी ऑटो रिक्शा चालक सुरेश (35) और उप्र के बुलंदशहर निवासी मोटरसाइकिल सवार रणधीर (30) को इलाज के लिए एम्स ले जाया गया है। अधिकारी ने कहा कि तुगलकाबाद एक्सटेंशन निवासी आरटीवी चालक ज्योतिर्मय घोष (26) को मौके से गिरफ्तार किया गया है।

 


लेखक के बारे में