निशुल्क टिकट पैसों में जारी करने के आरोप में बस कंडक्टर निलंबित | Bus conductor suspended for issuing free tickets in money

निशुल्क टिकट पैसों में जारी करने के आरोप में बस कंडक्टर निलंबित

निशुल्क टिकट पैसों में जारी करने के आरोप में बस कंडक्टर निलंबित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : July 18, 2021/1:10 pm IST

कोयंबटूर, 18 जुलाई (भाषा) तमिलनाडु के कोयंबटूर में महिला यात्रियों के निशुल्क बस टिकट पुरुष यात्रियों को जारी कर उससे हुई कमाई अपनी जेब में डालने के आरोप में रविवार को एक कंडक्टर को निलंबित कर दिया गया।

तमिलनाडु सरकार ने राज्य द्वारा संचालित बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए मुफ्त टिकट की शुरुआत की थी।

पुलिस के मुताबिक सलेम रेलवे स्टेशन से ओल्ड बस स्टैंड जाने वाली बस में 26 लोग सवार हुए और कंडक्टर ने उन्हें महिला यात्रियों को जारी किया जाने वाला मुफ्त टिकट देकर उनसे किराया ले लिया।

पुलिस ने कहा कि परिवहन विभाग के टिकट परीक्षकों ने औचक जांच में धोखाधड़ी का पता लगाया और कंडक्टर को निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा कि सभी यात्री उत्तरी क्षेत्र के थे।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)