horrific road accident in MAHARASTRA
नई दिल्ली। Vaishno Devi Bus Accident : माता वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों से भरी एक बस जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें पांच साल के एक बच्चे की मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल हो गये। बताया जा रहा है कि बस वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा के आधार शिविर कटरा से दिल्ली जा रही थी।
इस घटना की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि बस चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और कडमाल में एक अन्य बस को टक्कर मारने के बाद यह पलट गई। इस घटना में उत्तर प्रदेश के रहने वाले 5 वर्षीय शुभम कुमार नामक बच्चे की मौत हो गई।
इस मामले में अधिकारीयों ने बताया कि चार महिलाओं और तीन बच्चों सहित 16 यात्री घायल हो गये और उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया। बताया गया कि घायलों में चार को बेहतर इलाज के लिए बाद में सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जम्मू भेज दिया गया। घायलों में उप्र से सात, हरियाणा से चार, जम्मू कश्मीर से तीन और दिल्ली से दो लोग शामिल हैं।