रोडवेज बस पलटी, बीस यात्री घायल

रोडवेज बस पलटी, बीस यात्री घायल

रोडवेज बस पलटी, बीस यात्री घायल
Modified Date: February 5, 2025 / 09:53 pm IST
Published Date: February 5, 2025 9:53 pm IST

बदायूं (उप्र) पांच फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में बदायूं जनपद के बिनावर थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम बरेली-मथुरा राजमार्ग पर राज्य परिवहन निगम की एक बस के पलट जाने से 20 से अधिक यात्री घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें बरेली ले जाने का परामर्श दिया गया ।

बिनावर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अशोक कुमार ने बताया कि मथुरा से बरेली जा रही रोडवेज की बस बिनावर थाने क्षेत्र में मालगांव क्रॉसिंग पर चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने पर पलट गई ।

 ⁠

वैसे तो प्रारंभ में बताया गया था कि कोई भी यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है लेकिन बाद में थाना प्रभारी ने इस बात की पुष्टि की कि दो यात्रियों की हालत गंभीर है।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने बस को रोड से हटवाया और यातायात व्यवस्था सुचारू करवायी।

उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया है ।

भाषा सं जफर राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में