बाराबंकी में व्यापारी ने गोली मार कर आत्महत्या की
बाराबंकी में व्यापारी ने गोली मार कर आत्महत्या की
बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) 21 जनवरी (भाषा) जिले में आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे 50 वर्षीय व्यवसायी ने अपने आवास पर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना कोतवाली क्षेत्र की है, जहां सुबह करीब 7.30 बजे परिवार के सदस्यों ने गोली चलने की आवाज सुनी।
उनके अनुसार, परिजनों को नवीन जायसवाल गंभीर हालत में मिले और उनके सिर में गोली लगी थी।
उन्होंने बताया कि जायसवाल को लखनऊ रोड स्थित हिंद मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि वह ‘जायसवाल टेंट हाउस’ और ‘खुशी किराना स्टोर’ के नाम से व्यवसाय चलाते थे और शहर के जाने-माने व्यापारी थे।
परिवार ने बताया कि पिछले साल नवंबर में उनके बेटे की शादी के बाद शुरू हुए वित्तीय बोझ के कारण वह लगातार मानसिक परेशानी में थे।
सूचना मिलने के बाद, कोतवाली पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाने के लिए मौके पर पहुंची।
शहर कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जांच में सिर पर गोली लगने की पुष्टि हुई है।
उन्होंने कहा, ‘विस्तृत जांच जारी है। हम हथियार, लाइसेंस के दस्तावेजों और घटना के अन्य पहलुओं की जांच कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।’
भाषा सं जफर
नोमान
नोमान


Facebook


