कर्नाटक से राज्यसभा सीट पर उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू

कर्नाटक से राज्यसभा सीट पर उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू

कर्नाटक से राज्यसभा सीट पर उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: November 11, 2020 1:31 pm IST

बेंगलुरु, 11 नवंबर (भाषा) कर्नाटक से राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया बुधवार को शुरू हो गई।

अशोक गस्ती के निधन के बाद राज्यसभा की सीट खाली हो गई थी।

कर्नाटक विधानसभा की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, सचिव एम के विशालाक्षी उपचुनाव के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त की गई हैं।

 ⁠

मतदान एक दिसंबर को होगा और उसी दिन मतगणना की जाएगी।

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 18 नवंबर है और अगले दिन नामांकन की जांच की जाएगी।

नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 23 नवंबर है।

जून में राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुए अशोक गस्ती का 17 सितंबर को निधन हो गया था।

भाषा यश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में