उपचुनाव : तेलंगाना के दुब्बाका सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला

उपचुनाव : तेलंगाना के दुब्बाका सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला

उपचुनाव : तेलंगाना के दुब्बाका सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: October 20, 2020 12:48 pm IST

हैदराबाद, 20 अक्टूबर (भाषा) तेलंगाना में अपनी राजनीतिक पकड़ बनाने के लक्ष्य से एक ओर जहां विपक्षी दल भाजपा और कांग्रेस दुब्बाका विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को होने वाले चुनाव को जीतने की पुरजोर कोशिश में जुटे हैं वहीं दोनों के लिए सत्तारूढ़ टीआरएस को मात देना आसान नहीं है।

इस सीट पर मुख्य मुकाबला तेलंगाना राष्ट्रसमिति (टीआरएस), कांग्रेस और भाजपा के बीच होने की संभावना है, वैसे मैदान में कुल 23 प्रत्याशी हैं।

टीआरएस के विधायक सोलीपेट रामलिंग रेड्डी की अगस्त में मृत्यु होने के कारण दुब्बाका सीट खाली हो गयी है और यहां उपचुनाव की जरुरत आन पड़ी है। टीआरएस ने रड्डे की पत्नी सोलीपेट सुजाता पर दांव लगाया है।

 ⁠

वहीं भाजपा ने 2018 में दुब्बाका सीट से चुनाव हारने वाले अपने प्रत्याशी एम. रघुनंदन राव पर दांव लगाया है। कांग्रेस ने चेरुकु श्रीनिवास रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वह कुछ ही दिन पहले टीआरएस छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

भाषा अर्पणा माधव

माधव


लेखक के बारे में