उप चुनाव : उत्तर प्रदेश में भाजपा को बढ़त, पश्चिम बंगाल में तृणमूल ने अपने किले को सुदृढ़ किया
उप चुनाव : उत्तर प्रदेश में भाजपा को बढ़त, पश्चिम बंगाल में तृणमूल ने अपने किले को सुदृढ़ किया
नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) देश के 13 राज्यों की 46 विधानसभा सीट पर हुए उपचुनावों के लिए शनिवार को की जा रही मतगणना के रुझानों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए दिख रही है। राज्य की नौ सीट पर हुए उप चुनाव में वह तीन पर जीत दर्ज की चुकी है जबकि तीन पर बढ़त बनाए हुए है।
वहीं तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल और कांग्रेस ने कर्नाटक में अपनी पकड़ बनाए रखी है।
पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप)सरकार उप चुनाव में और मजबूत हुई है और चार में तीन पर उसने जीत हासिल की है जबकि कांग्रेस के खाते में एक सीट गयी है।
राजस्थान में भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) ने चौरासी सीट जीत ली है जबकि भाजपा ने देवली उनियारा, खींसवार और सलूंबर सीट जीत ली है और वह एक पर आगे चल रही है। कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है।
बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने चार विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में जीत हासिल की है। इसमें इमामगंज सीट पर राजग ने कब्जा बरकरार रखा है जबकि तरारी, रामगढ़ और बेलागंज को ‘इंडिया’ गठबंधन से छीन लिया है, जिससे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उसे मजबूती मिली है।
मेघालय में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को भी मजबूती मिली है, क्योंकि पार्टी उम्मीदवार और मुख्यमंत्री मेहताब चांडी की पत्नी अगितोक संगमा ने गाम्बेग्रे उपचुनाव जीत लिया।
केरल के वायनाड और महाराष्ट्र के नांदेड़ में दो लोकसभा सीटों के लिए भी उपचुनाव हुए। वायनाड में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा अपने प्रतिद्वंद्वी से आगे चल रही हैं, जबकि नांदेड़ में भाजपा उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनावों में,भाजपा ने गाजियाबाद, फूलपुर और खैर सीट जीत ली है और कुंदरकी, कटेहरी और मझवां सीटों पर आगे चल रही है। उसकी सहयोगी रालोद (राष्ट्रीय लोकदल) मीरापुर में जीत गयी है। इस उप चुनाव को 2027 के विधानसभा चुनावों से पहले सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है,
समाजवादी पार्टी ने सीसामऊ सीट और करहल पर जीत दर्ज की है।
नतीजे आने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल नेतृत्व और मार्गदर्शन में लोगों के अटूट विश्वास का प्रमाण है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-राजग की विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है।”
योगी ने कहा, “ये जीत ‘डबल इंजन’ सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जनकल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है।”
उन्होंने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारा दोहराते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश में सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! ‘बटेंगे तो कटेंगे’। एक रहेंगे-सेफ रहेंगे।”
पंजाब की चार सीटों के लिए चुनाव परिणाम आ गए हैं, जहां कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह ढिल्लों ने बरनाला विधानसभा क्षेत्र में जीत हासिल की है, जबकि आप उम्मीदवारों ने चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक और गिद्दड़बाहा की तीन सीटों पर जीत हासिल की है।
आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना को लेकर लंबे समय से जारी विरोध प्रदर्शन के बावजूद पश्चिम बंगाल पर तृणमूल कांग्रेस की पकड़ मजबूत दिखाई दे रही है। पार्टी ने सभी छह सीट पर जीत दर्ज की है जिसमें सबसे महत्वपूर्ण है मदारीहाट सीट जो उसने भाजपा से छीन ली।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उपचुनाव के नतीजों से उन्हें लोगों के लिए काम करने में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उपचुनाव के नतीजे उन्हें लोगों के लिए काम करने में मदद करेंगे। बनर्जी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं तहे दिल से मां, माटी और मानुष को धन्यवाद और बधाई देना चाहती हूं। आपका आशीर्वाद हमें आने वाले दिनों में लोगों के लिए काम करने में मदद करेगा। हम सभी आम लोग हैं और यही हमारी पहचान है। हम जमींदार नहीं हैं, बल्कि लोगों के रखवाले हैं।’’
निर्वाचन आयोग के अनुसार, तृणमूल पहले ही नैहाटी, सिताई, हरोआ और मदारीहाट और मेदिनीपुर सीट जीत चुकी है जबकि तालदनगरा पर बढ़त बनाए हुए है।
कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने चन्नपटना, शिग्गांव और संदूर की तीन सीटों पर जीत हासिल की।
उप मुख्यमंत्री डी.के.शिवकुमार ने विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस की सफलता का श्रेय मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के नेतृत्व के साथ-साथ पांच गारंटी को देते हुए कहा कि यह जीत 2028 के विधानसभा चुनाव की प्रस्तावना है, जहां पार्टी एक बार फिर जीत हासिल करेगी।
पड़ोसी राज्य केरल में, कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) उम्मीदवार राहुल ममकूटथिल ने पलक्कड़ विधानसभा उपचुनाव में 15,000 से अधिक मतों से बढ़त बना ली है, जबकि सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) उम्मीदवार यू आर प्रदीप ने चेलाक्कारा सीट पर जीत ली है।
मध्य प्रदेश में विजयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सात हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज की है जबकि बुधनी विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार करीब 10 हजार मतों से आगे चल रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में भाजपा उम्मीदवार सुनील कुमार सोनी ने रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी आकाश शर्मा को हराया है, जबकि गुजरात में भाजपा के स्वरूपजी ठाकोर ने वाव सीट से 2442 मतों से जीत दर्ज की है। उन्होने कांग्रेस उम्मीदवार गुलाबसिंह राजपूत को हराया है।
दो लोकसभा सीट-वायनाड और नांदेड़ पर उपचुनाव हुआ, जबकि उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ, राजस्थान की सात, पश्चिम बंगाल की छह, असम की पांच, पंजाब और बिहार की चार-चार, कर्नाटक और केरल की तीन-तीन, मध्यप्रदेश की दो और छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तराखंड तथा मेघालय की एक-एक सीट पर उपचुनाव हुआ।
भाषा धीरज माधव
माधव

Facebook



