नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) छह राज्यों की रिक्त सात विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को उपचुनाव होगा। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को यह घोषणा की।
ये उपचुनाव बिहार के मोकामा और गोपालगंज, महाराष्ट्र के अंधेरी (पूर्व), हरियाणा के आदमपुर, तेलंगाना के मुनुगोडे, उत्तर प्रदेश के गोला गोरखनाथ और ओडिशा के धामनगर विधानसभा क्षेत्र में होंगे।
निर्वाचन आयोग ने कहा कि इन चुनावों की अधिसूचना सात अक्टूबर को जारी होगी। मतों की गिनती छह नवंबर को होगी।
अंधेरी (पूर्व), गोला गोरखनाथ, गोपालगंज और धामनगर की सीट इन विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों के निधन से खाली हुई हैं, जबकि मोकामा सीट से विधायक रहे अनंत सिंह की सदस्यता समाप्त हो गई थी।
आदमपुर की सीट कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे से खाली हुई थी। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर यहां से चुनाव जीता था। पिछले दिनों उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था और इसके बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
भाषा ब्रजेन्द्र दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मुकरोह मेघालय का हिस्सा है : कोनराड
38 mins ago