कैब ड्राइवर ने सबाना आजमी की भतीजी के साथ की ऐसी हरकत, आधी रात पैदल पहुंची घर, एक्ट्रेस ने लिया एक्शन

आधी रात पैदल पहुंची घर, एक्ट्रेस ने लिया एक्शन! Cab Driver Misbehave with Meghna Niece of Shabana Azmi at midnight

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 01:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

मुंबई: Meghna Niece of Shabana Azmi देश के करोड़ों लोग हैं जो रोजाना पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार कैब और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ट्रैवल करने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ा है। चाहे साथ में यात्रा करने वाले हों या कैब ड्राइवर द्वारा की गई बदसलूकी है। ऐसा ही एक मामला मुंबई से सामने आया है, जहां दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी की भतीजी मेघना को कैब ड्राइवर की बदसलूकी का सामना करना पड़ा। इसपर शबाना ने ट्वीट क‍र एक्शन लिया है, उनके ट्व‍िट्स से साफ पता चलता है शबाना बेहद नाराज हैं।

Read More: TET परीक्षा पास किए बिना अब नहीं बन पाएंगे शिक्षक, प्राइवेट स्कूलों के लिए लागू होगा नियम, राज्य सरकार ने लिया फैसला

Meghna Niece of Shabana Azmi शबाना आजमी की 21 साल की भतीजी मेघना ने मुंबई में एक कैब राइड बुक की थी। लेक‍िन कैब वाले ने मेघना को बीच रास्ते उतार दिया। इसके बाद मेघना को दो घंटे पैदल चलकर अपने घर जाना पड़ा। कैब ड्राइवर की इस गैर-जिम्मेदार हरकत से नाराज मेघना ने फेसबुक पर यह घटना साझा की।

Read More: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, तीसरे T20 मैच से बाहर हुआ दिग्गज खिलाड़ी

उन्होंने पूरी घटना का बखान करते हुए लिखा- ‘लोवर पटेल से अंधेरी वेस्ट के लिए मैंने ओला राइड बुक की। कैब ड्राइवर ने राइड स्वीकार कर ली और मुझे पिक करने आ गया। अभी पांच मिनट ही हुए थे कि उसे एहसास हुआ कि बहुत ट्राफ‍िक है और उसे घर पहुंचने में देर हो जाएगी, तो उसने दादर पुल के बीच मुझे उतर जाने को कहा, रात काफी हो चुकी थी। इसल‍िए दूसरी कैब नहीं मिल रही थी. मुझे पुल से नीचे उतरना पड़ा और दादर मार्केट पैदल पार करना पड़ा। मुझे अपने घर पहुंचने में दो घंटे लग गए।’

Read More: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में बदला मौसम, बारिश और ओले गिरने से फसलों को भारी नुकसान 

मेघना ने कैब ड्राइवर का नाम और नंबर भी शेयर कर ओला से श‍िकायत की। उन्होंने लिखा- ‘ये स्वीकार्य नहीं है, मदद करें।’ मेघना के साथ जो हुआ वो सही नहीं था। इसे शबाना आजमी ने ट्व‍िटर पर शेयर कर ओला से अपनी नाराजगी जाह‍िर की है। उन्होंने मेघना के फेसबुक पोस्ट का लिंक भी ऐड किया। शबाना के ट्वीट पर ओला सपोर्ट की तरफ से जवाब भी दिया गया है। कई लोगों ने कैब राइड्स को लेकर अपनी खराब अनुभव भी शेयर किए हैं।

Read More: ‘मुझे कांग्रेस के खत्म होने का दुख है लेकिन मैं कर भी क्या सकता हूं’ : मंत्री गोपाल भार्गव