नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश शुभेंदु सामंत को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दे दी।
भारत के प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने यहां आयोजित बैठक में यह फैसला लिया।
आधिकारिक बयान के मुताबिक, “उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने 15 अप्रैल 2025 को हुई अपनी बैठक में न्यायमूर्ति शुभेंदु सामंत, अतिरिक्त न्यायाधीश को कलकत्ता उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।”
25 नवंबर 1971 को जन्मे न्यायमूर्ति सामंत को 18 मई 2022 को कलकत्ता उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।
भाषा पारुल पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)