मेघालय में मंत्रिमंडल में फेरबदल, दो वरिष्ठ मंत्रियों को हटाया गया
मेघालय में मंत्रिमंडल में फेरबदल, दो वरिष्ठ मंत्रियों को हटाया गया
शिलांग, एक अक्टूबर (भाषा) मेघालय सरकार में बृहस्पतिवार को एनपीपी के विधायक दसखीयत लमारे और एचएसपीडीपी के विधायक आर तोंगखर को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।
इसके साथ ही मंत्रिमंडल से दो वरिष्ठ नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा कि मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल किया जाएगा।
लमारे और तोंगखर को एक समारोह में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
समारोह में मुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल के सदस्य और अधिकारी मौजूद थे।
लमारे ने तीन बार के विधायक एवं मछली पालन तथा पीडब्ल्यूडी (भवन) मंत्री कॉमिंगोन यम्बन की जगह ली है। लमारे राज्य के परिवहन मंत्री एस धार के भतीजे हैं।
वहीं, एचएसपीडीपी नेता और पीएचई मंत्री समलिन मालिंगियांग की जगह उनकी ही पार्टी के सहयोगी तोंगखर ने ली है।
लमारे (28) सबसे कम उम्र में मंत्री बनने वाले विधायकों में से एक हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल के अन्य मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल किया जाएगा और राज्यपाल ने इसकी अनुमति दे दी है।
भाषा यश दिलीप
दिलीप

Facebook



