गोगोई के ‘पाकिस्तान संबंधों’ से जुड़ी एसआईटी रिपोर्ट पर मंत्रिमंडल 7 फरवरी को फैसला करेगा: हिमंत
गोगोई के 'पाकिस्तान संबंधों' से जुड़ी एसआईटी रिपोर्ट पर मंत्रिमंडल 7 फरवरी को फैसला करेगा: हिमंत
गुवाहाटी, 27 जनवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि राज्य मंत्रिमंडल कांग्रेस नेता गौरव गोगोई के पाकिस्तान से कथित संबंधों पर विशेष जांच दल (एसआईटी) रिपोर्ट के संबंध में कार्रवाई के बारे में सात फरवरी को औपचारिक निर्णय लेगा।
शर्मा ने यहां कैबिनेट की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि विवादास्पद मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार, गोगोई और उनकी ब्रिटिश पत्नी के पाकिस्तान के साथ ‘प्रत्यक्ष संबंध’ हैं।
उन्होंने कहा, ‘आज की कैबिनेट बैठक में हमने एसआईटी रिपोर्ट पर अनौपचारिक चर्चा की। एक प्रस्तुति दी गई, जिसके बाद सभी मंत्री सच्चाई जानकर स्तब्ध रह गए। कुछ ने तो यह भी टिप्पणी की कि तरुण गोगोई के पुत्र ऐसे कैसे हो सकते हैं।’
शर्मा ने कहा कि मंत्रिमंडल ने इस विषय पर एक औपचारिक ज्ञापन लाने का फैसला किया है ताकि सात फरवरी को होने वाली अगली बैठक में इस मामले पर आगे की कार्रवाई तय की जा सके।
उन्होंने कहा, ‘कैबिनेट ने मुख्यमंत्री को संवाददाता सम्मेलन करने के लिए अधिकृत किया है ताकि एसआईटी रिपोर्ट के निष्कर्षों से जनता को यथासंभव अवगत कराया जा सके। कुछ गोपनीय और संवेदनशील जानकारी साझा नहीं की जा सकती है, लेकिन अधिकांश तथ्य जनता के सामने प्रस्तुत किए जाएंगे।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि तदनुसार, एसआईटी की अधिकांश जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के लिए आठ फरवरी को संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
भाजपा और असम के मुख्यमंत्री शर्मा लोकसभा सदस्य गोगोई पर उनकी पत्नी के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से कथित संबंधों को लेकर हमलावर हैं।
एक विशेष जांच दल ने पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख द्वारा भारत के आंतरिक मामलों में कथित हस्तक्षेप के मामले की जांच की, जिसके बारे में दावा किया गया था कि उसके तार गोगोई की ब्रिटिश पत्नी एलिज़ाबेथ कोलबर्न से जुड़े थे।
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश


Facebook


