कलकत्ता विश्वविद्यालय के छात्रावास की छत गिरी, कोई हताहत नहीं

कलकत्ता विश्वविद्यालय के छात्रावास की छत गिरी, कोई हताहत नहीं

कलकत्ता विश्वविद्यालय के छात्रावास की छत गिरी, कोई हताहत नहीं
Modified Date: June 21, 2025 / 04:54 pm IST
Published Date: June 21, 2025 4:54 pm IST

कोलकाता, 21 जून (भाषा) कलकत्ता विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास के एक कमरे की छत शनिवार तड़के गिर गई। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

करीब 150 वर्ष पुराने इस छात्रावास में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों की छात्राएं रहती हैं।

कलकत्ता विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार देबाशीष दास ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “छत का एक हिस्सा कमरे में छात्राओं के बिस्तर पर गिर गया। हमने छात्रावास के प्रभावित हिस्से में रहने वाली छात्राओं को विश्वविद्यालय में दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया है।”

 ⁠

उन्होंने बताया कि छात्रावास भवन के मरम्मत और नवीनीकरण का कार्य पहले से शुरू किया जा चुका था।

भाषा राखी अविनाश जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में