‘मैंने यह गुजरात बनाया है’ नारे के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान शुरू

'मैंने यह गुजरात बनाया है' नारे के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव : Campaigning for Gujarat Assembly elections begins with the slogan '

‘मैंने यह गुजरात बनाया है’ नारे के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान शुरू

'Carry On' and 'Harry Potter' star Leslie Phillips passes away at 98

Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: November 8, 2022 12:56 am IST

अहमदाबाद । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को ‘मैंने यह गुजरात बनाया है’ नारे के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू करते हुए राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को दर्शाती एक लघु फिल्म जारी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात में दिसंबर में होने वाले चुनाव के लिए रविवार को भाजपा के प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए “आ गुजरात, मैं बनाव्यु छे” (मैंने यह गुजरात बनाया है) का नारा दिया था।

यह भी पढ़े : सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों की किस्मत, जल्द होगा अपार धन लाभ.. भाजपा की गुजरात

इकाई के अध्यक्ष सी.आर. पाटिल ने इसी नारे के आधार पर सोमवार को चुनाव अभियान की शुरुआत की और भाजपा के नेतृत्व में गुजरात के विकास पर एक लघु फिल्म जारी की। पार्टी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि अभियान के तहत भाजपा राज्य में विकास को दर्शाने वाले लगभग 10,000 ‘सेल्फी पॉइंट’ लगाएगी। गुजरात में दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में एक दिसंबर जबकि दूसरे चरण में पांच दिसंबर को मतदान होगा। मतगणना आठ दिसंबर को होगी।

 ⁠

 


लेखक के बारे में