केंद्रीय गृहसचिव, पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ ऑनलाइन बैठक कर सकते हैं

केंद्रीय गृहसचिव, पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ ऑनलाइन बैठक कर सकते हैं

  •  
  • Publish Date - December 18, 2020 / 08:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वीरेंद्र द्वारा राष्ट्रीय राजधानी आने में असमर्थता जताने के बाद केंद्रीय मुख्य सचिव अजय कुमार भल्ला शुक्रवार की शाम को उनके साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिये बैठक कर सकते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को राज्य के दोनों शीर्ष अधिकारियों को नए सिरे से पत्र भेजा और दिल्ली आकर शुक्रवार शाम पांच बजे गृह सचिव के साथ बैठक करने को कहा।

हालांकि, दोनों अधिकारियों ने संदेश दिया कि मौजूदा परिस्थितियों में वे दिल्ली की यात्रा नहीं कर सकते हैं और वीडियो कांफ्रेंस के जरिये बैठक करने की पेशकश की।

अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय वीडियो कांफ्रेंस के जरिये बैठक करने की पेशकश पर विचार कर रहा है और यह बैठक शाम को हो सकती है।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि अगर बैठक होती है तो दोनों अधिकारियों से पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल पूछे जाएंगे, इसके साथ ही यह बताने को कहा जाएगा कि राज्य में राजनीतिक हिंसा और अन्य अपराधों को रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं।

गौरतलब है कि 11 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर मिली रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने मुख्य सचिव और डीजीपी को 14 दिसंबर को तलब किया था।

केंद्र ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के दो दिवसीय बंगाल दौरे के दौरान 10 दिसंबर को डायमंड हार्बर पर उनके काफिले पर हुए हमले और पथराव के बाद धनखड़ से रिपोर्ट तलब की थी।

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भांजे अभिषेक बनर्जी के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद से केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच गतिरोध चल रहा है।

भाषा धीरज नरेश

नरेश