नोएडा में चलती कार में आग लगी, चालक सुरक्षित

नोएडा में चलती कार में आग लगी, चालक सुरक्षित

Edited By :  
Modified Date: May 12, 2025 / 09:20 PM IST
,
Published Date: May 12, 2025 9:20 pm IST

नोएडा, 12 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में गौमतबुद्धनगर जिले के थाना फेस -3 क्षेत्र में सोमवार शाम एक चलती कार में आग लग गई और चालक ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अग्निशमन विभाग ने बताया कि सूचना पर मौके पर दमकल की दो गाड़ियों को भेजा गया और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप चौबे ने बताया कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।

चौबे ने बताया कि दिल्ली नंबर की एक कार सेक्टर-60 अंडरपास से दिल्ली की ओर जा रही थी और अचानक इसमें लग लगी।

उन्होंने बताया कि चालक को जब गाड़ी से धुंआ निकलता दिखा तो वह उससे कूद गया।

चौबे ने बताया कि प्राथमिक जांच में कार में आग लगने की वजह शॉट सर्किट लग रही है।

अधिकारी ने बताया कि घटना की वजह से कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा।

उन्होंने बताया कि क्रेन की मदद से कार को हटाया गया जिसके बाद यातायात सामान्य हो गया।

भाषा सं. नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)