कार ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर, एक युवक की मौत

कार ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर, एक युवक की मौत

  •  
  • Publish Date - October 27, 2020 / 09:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

नोएडा (उप्र), 27 अक्टूबर (भाषा) नोएडा के सेक्टर 30 में एक कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य युवक घायल हो गया।

इस बीच, सूरजपुर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई।

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि निठारी गांव में रहने वाले दो युवक रिजवान तथा शाहनवाज सोमवार देर रात को मोटरसाइकिल पर सवार होकर सेक्टर 30 स्थित राम विहार सोसाइटी के पास से गुजर रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दिया।

उन्होंने बताया कि कार चालक मौके से भाग गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने शाहनवाज को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि रिजवान की हालत नाजुक बनी हुई है।

इस बीच, सूरजपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए एक सड़क हादसे में 16 वर्षीय विशाल की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं सिम्मी

सिम्मी