Himachal Pradesh Accident News : अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो लोगों की हुई मौत, 2 की हालत गंभीर
Himachal Pradesh Accident News : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक भीषण सड़क हादसे की खबर निकलकर सामने आ रही है।
Rajasthan Road Accident
शिमला : Himachal Pradesh Accident News : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक भीषण सड़क हादसे की खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
घायलों का इलाज जारी
Himachal Pradesh Accident News : पुलिस ने बताया कि शनिवार रात धर्मपुर में यह दुर्घटना हुई। उसने बताया कि कार चला रहे अंकुश (25) ने अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने अनुसार घायलों को ठियोग के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने अंकुश और अभिषेक (23) को मृत घोषित कर दिया तथा दिलीप (25) और ललित (24) का इलाज जारी है। पुलिस ने कहा कि ये सभी धर्मपुर के पास ठियोग उपमंडल के निवासी हैं। शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि दुर्घटना लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई। उन्होंने बताया कि जांच जारी है।

Facebook



