जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: September 23, 2020 6:02 am IST

संभल (उप्र), 23 सितंबर (भाषा) सम्भल जिले के बहजोई इलाके में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के खिलाफ जान से मारने की धमकी, धोखाधड़ी और षड़यंत्र रचने के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बहजोई थाना क्षेत्र निवासी व्यापारी रवि गुप्ता ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि वह अपनी बहन निशा के साथ दुकान संचालित करते हैं। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संजय शर्मा कुछ समय से उसकी दुकान पर आने लगे। जान-पहचान बढ़ने पर शर्मा ने कुछ वक्त पहले उनसे दो लाख रुपये उधार मांगे, जो उन्हें दे दिए गए।

गुप्ता का कहना है कि जब उन्होंने वह रकम वापस मांगी तो शर्मा ने टालमटोल शुरू कर दी। गुप्ता ने आरोप लगाया है कि दुकान पर आने-जाने के दौरान शर्मा ने उसकी बहन को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी के सपने दिखाए। धन वापस करने के लिए ज्यादा जोर डालने पर अधिकारी ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि गुप्ता की तहरीर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संजय शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी तथा जान से मारने की धमकी और षडयंत्र रचने के आरोपों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा सं सलीम पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में