राजमार्ग अनुबंधों में ‘भ्रष्टाचार’ को लेकर एनएचएआई अधिकारियों, निजी कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज |

राजमार्ग अनुबंधों में ‘भ्रष्टाचार’ को लेकर एनएचएआई अधिकारियों, निजी कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज

राजमार्ग अनुबंधों में ‘भ्रष्टाचार’ को लेकर एनएचएआई अधिकारियों, निजी कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : April 3, 2022/1:10 am IST

नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 2008 से 2010 तक तीन राजमार्ग खंडों से जुड़े अनुबंधों में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों और निजी निर्माण कंपनियों के एक संघ समेत 22 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह कार्रवाई 2018 में दर्ज एक प्रारंभिक जांच के निष्कर्ष के बाद की गई।

अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट में ‘इसोलक्स कोर्सन इंडिया इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड’ और सोमा एंटरप्राइजेज को राष्ट्रीय राजमार्ग-छह के सूरत-हजीरा खंड, राष्ट्रीय राजमार्ग- आठ के किशनगढ़-अजमेर-ब्यावर खंड और राष्ट्रीय राजमार्ग-दो के वाराणसी-औरंगाबाद खंड का कार्य दिए दिए जाने में भ्रष्टाचार एवं रिश्वतखोरी का आरोप लगाया गया है।

भाषा

सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers