लॉटरी वितरकों के खिलाफ 345 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी के मामले आए: मंत्री
लॉटरी वितरकों के खिलाफ 345 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी के मामले आए: मंत्री
नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) देश में जुलाई, 2017 से लॉटरी वितरकों के खिलाफ 345 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी के कुल 12 मामलों का पता चला है।
वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड़ ने सोमवार को लोकसभा को यह जानकारी दी।
कराड ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि जुलाई 2017 से नवंबर 2023 तक लॉटरी वितरकों से ब्याज और जुर्माना सहित 622 करोड़ रुपये वसूले गए हैं।
कराड ने बताया, ‘‘लॉटरी वितरकों के खिलाफ 344.57 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी से जुड़े 12 मामलों का पता चला है और जुलाई 2017 से नवंबर 2023 तक 621.56 करोड़ रुपये (ब्याज और जुर्माना सहित) वसूले गए हैं।’’
भाषा हक हक वैभव
वैभव

Facebook



